UP: गिनती ना लिखने पर शिक्षक बना हैवान, छड़ी और थप्पड़ों से की छात्र की पिटाई

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 03:50 PM (IST)

बुलंदशहर: छतारीक्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक पर कक्षा एक के छात्र की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। छतारी क्षेत्र के गांव सालाबाद निवासी सुभाष सिंह ने बताया कि उसका 6 वर्षीय पुत्र कमल एक निजी स्कूल में कक्षा एक का छात्र है।

आरोप है कि गिनती ना लिखने पर स्कूल के एक शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। छात्र किसी तरह से अपने घर पर पहुंचा और पिटाई की जानकारी परिजनों को दी। जिस पर परिजन उसे लेकर पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि छात्र कुछ समय के लिए बेहोश भी हो गया था। सी.एस.ची. में चिकित्सकों ने छात्र का उपचार शुरू कर दिया है।

परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने मासूम की छड़ी और थप्पड़ों से पिटाई की है, जिससे उसके चेहरे और पीट पर चोट के निशान भी हैं। मामले में मासूम छात्र के परिजनों ने फोन करके पुलिस को सूचित किया। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर शिक्षक ने बताया कि उसके ऊपर लगाया गया पिटाई का आरोप निराधार है।

Anil Kapoor