आंतकियों ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा, कहा- 3 महिलाओं को मानव बम बनाने की थी तैयारी...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 01:37 PM (IST)

कानपुरः लखनऊ के काकोरी इलाके में पकड़े गए 2 संदिग्ध आंतकियों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने धमाके के लिए मानव बम भी तैयार कर लिया था। सूत्रों के मुताबिक, पनकी इलाके के झोपड़पट्टी में रहने वाली 3 महिलाएं पिछले एक महीने से आतंकियों के संपर्क में थीं। इतना ही नहीं इनकी फोन पर लगातार बात भी हो रही थी। अंसार गजवातुल हिन्द का कमांडर उमर हलमंडी इन महिलाओं से मिला भी था। लखनऊ में मिन्हाज और मुशीर की गिरफ्तारी की बात सामने आने के बाद ही तीनों फरार हो गईं। 

आंतकी मिनहाज और मसीरुद्दीन के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस इनके पूरे नटवर्क की जांच कर रही थी, इस बीच मंगलवार देर रात एटीएस की टीम गंगागंज की झोपड़पट्टी पहुंची थी, लेकिन इससे पहले कि उनकी गिरफ़्तारी हो पाती गैंग की महिलाएं फरार हो चुकी थीं। मोबाइल बंद होने की वजह से एटीएस उनके घर का पता नहीं लगा सकी।

बताया जा रहा है कि लखनऊ से गिरफ्तार दोनों संदिग्ध आतंकियों ने लखनऊ व कानपुर में 24 लोगों को ट्रेनिंग दी थी। दोनों करीब एक महीने तक कानपुर में रुके भी थे। पुलिस इस पूरे नेटवर्क के टिकाने को खंगाल रही है, जहां-जहां इनको ट्रेनिंग दी गई। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static