आगरा: चोरों ने खंगाली मनी एक्सचेंजर की शॉप, वारदात CCTV में कैद

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 01:35 PM (IST)

आगरा: एक तरह जहां देश की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट के आदेश जारी किए गए हैं वहीं ताज महल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। उसी बीच ताज की सुरक्षा पर इस वक्त सवालिया निशान खड़े हो गए हैं क्योंकि जब ताजमहल के पूर्वी गेट से महज 100 मीटर की दूरी पर ही एक मनी एक्सचेंजर शॉप में बड़ी चोरी हो गई जोकि ताज सुरक्षा के यैलो जोन में आती है। वैसे तो ताजमहल के चारों ओर बैरियर लगे हैं जहां हर वक्त सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं। वहीं देर रात राजेश गुप्ता की कई वर्षों पुरानी मनी एक्सचेंजर की शॉप में चोरों ने करीब 65 हजार की नकदी और कुछ फॉरेन करंसी चोरी कर ली और फरार हो गए।

हालांकि सुरक्षा के घेरे के बीच हुई चोरी की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी और सूचना के बाद पहुंचे ताज सुरक्षा सीओ मोसिन खान ने बताया कि चोरों की हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, फुटेज के आधार पर चोरों को चिन्हित कि या जा रहा है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल चोरी की घटना के बाद अधिकारी सुरक्षा बढ़ाने की बात भी कह रहे हैं।

Anil Kapoor