केशव मौर्य का विपक्ष पर निशाना- दलितों को बांटकर सत्ता चाहने वालों का समय अब समाप्त

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 01:56 PM (IST)

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कि गरीबों,पिछडों और दलितों को बाटकर सत्ता चाहने वालो का समय अब समाप्त हो चुका है और आज देश ने दिखा दिया है कि हमारा नेता बांटने का काम नहीं,जोड़ने का काम करता है और वह है नरेन्द्र मोदी। मौर्या जिले के इमिलिया कोडर गांव में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सत्ता में पहुंच कर सत्ता का सुख भोगना नहीं बल्कि प्रदेश की 23 करोड़ और देश की 130 करोड़ जनता की ईमानदारी से सेवा करना है।उन्होंने बताया कि ईमानदारी से सेवा करने का परिणाम आप सब को दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प पर कार्य कर रही है।

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि गरीबों को बांट कर यदि हम सत्ता चाहते है तो वह समय अब समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि गरीबों,किसानों,बेरोजगारों और देश के अन्दर,बाहर के खतरो से निपटने का नतीजा है कि एक बार फिर आपने अपना आशीर्वाद तथा समर्थन देने का काम किया है। मौर्य ने सपा-बसपा गठबंधन का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग मोदी जी को सत्ता में आने से रोकने का काम कर रहे थे, जनता ने उनको आइना दिखा दिया। राजनीतिक विश्लेषक भी मान रहे थे कि देश में गरीबों की सरकार नहीं बन सकती है ,लेकिन गरीबों ने बता दिया कि गरीबों की ताकत कितनी बड़ी है और उत्तर प्रदेश के बल पर केन्द्र में एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है।

Anil Kapoor