भ्रष्टाचार की खुली पोल, चंद सेकेंड में भरभराकर गिर गई अंडर ब्रिज की दीवार

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 12:42 PM (IST)

बांदा: जिले से रेलवे विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। जहां पर रेलवे द्वारा निर्मित अंडर ब्रिज की दीवार चंद सेकेंड में भरभरा कर गिर गई। गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने अंडर ब्रिज से आवागमन को रोक दिया। अब बड़ा सवाल उठता है कि आखिर तीन साल में ही बना अंडर ब्रिज की दीवार कैसे गिर गई।

बता दें कि अंडर ब्रिज यूपी के बांदा को एमपी के छतरपुर जिले से जोड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अंडर ब्रिज करीब दो साल से प्रॉपर ड्रेनेज न होने की वजह से क्षतिग्रस्त था। वहीं, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बारिश की वजह से कटी मिट्टी को हादसे की वजह बताया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रेनों को मिनिमम स्पीड लिमिट और कॉशन के साथ निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंडर ब्रिज के रास्ते को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है और रेलवे विभाग को सूचना दे दी गई है। रेल विभाग के अधिकारियों से मामले की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया यह बीते दिनों हुई लगातार बारिश और जलभराव के कारण दीवार गिरना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच के बाद ही दीवार गिरने की वजह साफ होगी।

Content Writer

Ramkesh