UP में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD 20 जिलों में कोल्‍ड डे के लिए ऑरेंज और 30 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट किया जारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 11:30 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मौसम के करवट बदलने से वहां पर आसमान साफ और धूप निकलने से लोगों को घने कोहरे से भी काफी राहत मिल रही है। साथ ही तापमान (Temperature) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जिस कारण ठंडी हवाओं का असर भी कम हो गया है लेकिन मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, शनिवार यानी आज से एक बार फिर से घने कोहरे के आसार हैं। इतना ही नहीं सोमवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में शीतलहर के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।



20 जिलों में घने कोहरे के साथ शीत दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि एक तरफ तो आज धूप निकलने से लोगों को ठंड से काफी राहत मिली है लेकिन मौसम विभाग का कुछ और ही कहना है। दरअसल आने वाले दिनों में कोहरे और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

इसी के चलते 15 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तराई बेल्ट के जिलों और पूर्वांचल समेत 20 जिलों में घने कोहरे के साथ शीत दिन के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर , मुरादाबाद, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, रामपुर , बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर और देवरिया शामिल हैं।


ये भी पढ़े...Makar Sankranti 2023: 15 जनवरी को मकर संक्रांति, जानिए, स्नान-दान का मुहूर्त और पूजा विधि

ठंडी हवा और कोहरे से बचाव के लिए करने चाहिए उपाय-  एम दानिश
मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार शनिवार से एक बार फिर तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट शुरू हो रही है। साथ ही पश्चिमी हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा। इसकी वजह से गलन का अहसास हो सकता है।

शीत दिन की स्थिति भी बनेगी। ठंडी हवा और कोहरे से बचाव के लिए उपाय करने चाहिए। इसके अलावा अन्य 30 जिलों में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बर्फीली हवाओं और घने कोहरे से बचाव के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।

Content Editor

Harman Kaur