यूपी के इस जिले में नहीं थम रहा भेड़िये का आतंक! घर के बाहर खेलती मासूम को जबड़ों में दबाकर ले गया...अभी तक नहीं मिली बच्ची

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 04:22 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील के गोडहिया नंबर 3 इलाके में गुरुवार सुबह एक तीन साल की मासूम बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। भेड़िये के हमले के बाद चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और परिजन सक्रिय हो गए, लेकिन जंगली जानवर गन्ने के खेत में घुस जाने के कारण उसकी तलाश करना मुश्किल हो गया।        

घर के बाहर खेल रही बच्ची पर किया हमला 
सूत्रों के अनुसार, गोडहिया नंबर 3 के मजरा लोधन पुरवा के निवासी संतोष की तीन साल की बेटी जाह्नवी सुबह करीब दस बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। अचानक, एक भेड़िया उसे अपने जबड़ों में दबाकर उठा ले गया। उसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण लाठी डंडे लेकर उसके पीछे दौड़े, लेकिन जानवर का कोई भी पता नहीं चल सका।       

बच्ची की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम 
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रेजर ओंकार यादव के नेतृत्व में वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची को उठाने वाला जानवर भेड़िए के अलावा लकड़बग्घा या तेंदुआ भी हो सकता है। खेतों में बड़े जानवर के पैरो के निशान मिले हैं, जिससे यह आशंका और बढ़ गई है। प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि उनकी टीम मौके पर मौजूद है और बच्ची की तालाश में जुटी हुई है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

static