महिला ने चलती ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Monday, May 23, 2016 - 09:13 PM (IST)

फर्रुखाबाद(दिलीप कटियार): फर्रुखाबाद में चलती ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। रेलवे स्टाफ की मदद से फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। 
 
जनपद काशीराम नगर के अशोक नगर निवासी सोनू ने बताया कि वह अपनी ससुराल भतरा उड़ीसा से अपनी पत्नी दुर्गावती को लेकर आ रहा था। कानपुर से वह छपरा से मथुरा जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ। कन्नौज स्टेशन पहुंचने पर प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने लगी। इसकी जानकारी प्रसूता के पति ने साथ में बैठी अन्य सवारियों को दी। सवारियों की मदद से याकूतगंज रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया। जिसके बाद ट्रेन के गार्ड को सूचना दी गई। गार्ड ने रेलवे कंट्रोल रूम में सूचना दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर रेलवे की मेडिकल टीम स्टेशन पर पहुंची। महिला को फ़ास्ट टेड इलाज के बाद उसे एम्बुलेस के द्वारा लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।