इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन के सामने गिड़गिड़ाती रही महिला, नहीं पसीजा डॉक्टरों का दिल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 05:54 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हालात बद से बदतर हो रहे हैं । जहां एक तरफ लोग कोविड-19 की जांच के लिए जगह-जगह चक्कर लगा रहे हैं ।तो वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 संक्रमित मरीजों को बेड पर ऑक्सीजन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। हद तो तब हो गई। जब एक महिला को एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं हो पाई और वह ऑटो में लेकर अपने पति को जब गाजियाबाद के जिला अस्पताल लेकर पहुंची और उसे भर्ती कराने की अस्पताल प्रबंधन से मन्नत करती रही ।लेकिन अस्पताल में मौजूद स्टाफ के द्वारा जो बताया गया वह चौंकाने वाला निकला ।स्टाफ ने साफ तौर पर कहा कि उनके पास ऑक्सीजन नहीं है और इन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है। इसलिए उन्हें एडमिट नहीं किया जा सकता है।

पीड़िता के मुताबिक वह अपने पति को लेकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल चक्कर काटती रही लेकिन उसके पति को भर्ती नहीं किया गया । पीड़िता ने बताया भर्ती ना करने का कारण ऑक्सीजन ना होना बताया जा रहा है। महिला का कहना है कि उसे एंबुलेंस तक भी उपलब्ध नहीं हो सका और अब वह मजबूर होकर ऑटो में ही अपने पति को लेकर अस्पताल पहुंची है। लेकिन यहां भी हर विंडो पर जाने के बाद भी उसको कोई राहत नहीं मिल पाई है। कही न कही इन तस्वीरों में साफ हो रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की हकीकत कुछ अलग है। अब क्या सरकार इन तस्वीरों को देख कर लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई करेगी। यह खानापूर्ति कर ठंडे बस्ते में डाल देगी। 
 

Content Writer

Ramkesh