विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती पर महामारी की पड़ी मार, 7 की जगह एक ब्राह्मण के हाथों होगी आरती

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 07:46 PM (IST)

वाराणसी: विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती पर भी महामारी का असर देखने को मिल रहा है। बनारस में आरती के समय गंगा की घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है।

इतना ही नहीं पहले 7 ब्राह्मणों के द्वारा भव्य आरती की जाती थी, लेकिन अब कोरोना की वजह से केवल एक ब्राह्मण के हाथों  से गंगा की आरती की जाएगी। 

बता दें कि दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा की दैनिक महा आरती कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संस्था द्वारा आम जन मानस से ये अपील की है

कि आप अगले सूचना तक आप आरती में न शामिल हो और आज से माँ गंगा की दैनिक आरती सांकेतिक रूप से होगी। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj