UP में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन अभियान ‘टीका जीत का'' आगाज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 08:34 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के खिलाफ मंगलवार को सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का आगाज कर दिया जिसकी अगुआई खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।  केडी सिंह बाबू स्टेडियम से सीएम योगी ने मंगलवार को कोरोना के खिलाफ ‘टीका जीत का' अभियान शुरू किया। 18 से 44 आयु वर्ग के 2100 और 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लिए 3000 बूथों के साथ यूपी में महाभियान का आगाज किया गया। प्रदेश के अलग अलग जिलों में 200 अभिभावक स्पेशल बूथ शुरू किए गए हैं।  सीएम योगी ने जून महीने में एक करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया है।       

वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ करते हुए उन्होने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा कवर देने के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम युद्धस्तर पर चल रहा है। हम सब जानते हैं कि अब तक पूरे देश मे 21 करोड़ से अधिक लोगो ने वैक्सीन ले लिया है। हर राज्य को उसकी आवश्यकता अनुरूप केन्द्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध करवा रही है। उत्तर प्रदेश में अब तक एक करोड़ 83 लाख से अधिक लोगो को वैक्सीन लग चुकी है। अकेले जून महीने में हमारा लक्ष्य 90 लाख से 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का है । योगी ने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु के सभी युवाओं को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक विशेष अभियान शुरू हुआ है,इसके लिए हमने 2100 बूथ प्रदेश भर में स्थापित किये हैं। 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लिए 3 हजार बूथ पूरे प्रदेश में संचालित हो रहे हैं।       

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static