बड़ी बहन के मंगेतर की छोटी से बढ़ीं नज़दीकियां; पहले जीजा-साली में हुईं खूब बातें, फिर दोनों ने किया ऐसा कांड, चारों तरफ हुई थू-थू, दीदी की जिंदगी कर दी बर्बाद!
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 04:02 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी होने वाली पत्नी की नाबालिग बहन को भगा ले गया। लड़की अपने साथ घर से 50 हजार रुपये भी लेकर फुर्र हो गई है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। इस अजब-गजब कांड की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
ठाकुरद्वारे में रहने वाला एक परिवार अपनी बड़ी बेटी के निकाह की तैयारियों में जुटा था। नवंबर में बेटी की शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले कुछ ऐसा हो गया जिसने मोहल्ले में उनकी थू-थू करा दी। दरअसल, होने वाला दामाद परिवार की इज्जत को लेकर फरार हो गया। युवती ने बताया कि उसकी नाबालिग बहन बाजार सामान लेने निकली थी, लेकिन लौटकर नहीं आई। घटना के बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है। आरोपी की तलाश जारी है।
साली से फोन पर होती थी बातचीत
बताया जा रहा है कि बड़ी बेटी की सगाई आरोपी युवक से हो चुकी थी। इस बीच उसकी नाबालिग साली से फोन पर बातचीत शुरू हो गई थी। धीरे धीरे दोनों में करीबियां बढ़ीं और घर से फरार हो गए।