दो बेगमों से हुआ बोर, ब्याह लाया तीसरी.... फिर भी ख्वाहिशें नहीं हुईं पूरी, ढूंढने लगा चौथी, सुहागरात तक के थे सपने, लेकिन पड़ गए लेने के देने; हो गया बड़ा कांड.....
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 06:45 PM (IST)
मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को अजब ही शादी करने का चस्का लग गया। युवक का पहली पत्नी से मन भरा तो उसे तलाक दे दिया। फिर दूसरा निकाह कर लिया। जब उससे भी बोर हो गया तो चुपके से तीसरी ब्याह लाया। अब जब उससे भी उसकी ख्वाहिश पूरी नहीं हुई तो चौथी शादी करने की तैयारी में लग गया। उसने सुहागरात तक के सपने सजा लिए थे लेकिन उससे पहले ही इसकी भनक तीसरी पत्नी को लग गई तो वो झट से थाने पहुंच गई। उसने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि पति उसे सरेआम धमका रहा है।
पूरा मामला जिले के मझोला थाना क्षेत्र का है। महिला ने तीन तलाक देकर घर से निकाले जाने की बात कही है। पीड़िता सईदा ने अपने पति रजाबुल पर धोखाधड़ी, मारपीट और तीन तलाक देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। सईदा के अनुसार, रजाबुल ने खुद को कुंवारा बताकर उससे शादी की, जबकि वह पहले से दो महिलाओं से शादी कर चुका था और उसके दो बच्चे भी हैं। पहली शादी एक हिंदू युवती से हुई थी।
पति के बहुविवाह का हुआ खुलासा
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी रजाबुल से पांच साल पहले हुई थी। शादी के बाद रजाबुल उसे करुला में किराए के कमरे में रखता था। जब वह ससुराल पहुंची तो उसे पति के अतीत का सच पता चला। इस खुलासे के बाद जब उसने विरोध किया, तो रजाबुल ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
चौथे निकाह की तैयारी में था रजाबुल
सईदा का आरोप है कि रजाबुल न सिर्फ उसे धोखा दे रहा था बल्कि एक अन्य लड़की की भी जिंदगी बर्बाद करने की तैयारी में था। वह उससे शादी करने का प्लान बना रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो रजाबुल ने उसके साथ मारपीट की। दो नवंबर 2025 को रजाबुल ने कथित तौर पर उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की गंभीरता को देखते हुए मझोला पुलिस ने सईदा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

