होम क्वारंटाइन के नियम को ताक पर रख ताश खेल रहा था युवक, 5 को किया संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 07:03 PM (IST)

प्रतापगढ़ः देश भर में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकार नियंत्रण के तमाम कोशिशों के साथ-साथ लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर के लिए लगातार अपील करती जा रही है। वहीं कई लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं तो कुछ लोग लापरवाही की हदें पार कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मुंबई से आया एक व्यक्ति क्वारंटाइन के आदेश को धता बताकर दोस्तों के साथ बाग-बगीचे में ताश खेलने में जुटा रहा रहा। इस लापरवाही से उसने 5 लोगों को पॉजिटिव कर दिया है।

बता दें कि मुंबई से आए व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जब सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव के साथ पूरी टीम उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करने के साथ जांच के लिए सैंपल लेकर लैब भेजी तो मंगलवार को मिली रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है। मुंबई से आए युवक के बाद उसके परिजन और साथ में ताश के पत्ते फेंटने वालों की जांच रिपोर्ट में चार परिजन के साथ ताश खेलने वाले दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बाकी दो जो ताश खेलने वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वे गांव में रहकर खेती-बाड़ी का काम करते हैं। ताश के पत्तों संग कोरोना संक्रमण बंटने की घटना जिले के रानीगंज इलाके के बसहा गांव में सामने आई है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 66 पहुंच गई है। अब तक तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना को हराकर 15 लोग अपने घर स्वास्थ्य लाभ भी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static