ताजनगरी में फिर सामने आया खाकी का खौफनाक चेहरा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 02:55 PM (IST)

आगरा:चौराहों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के नाम पर पुलिस कर्मियों ने एक ऑटो चालक को पहले सड़क पर लिटाया और फिर उसके सीने पर बैठे, जिसके बाद डंडे से ऑटो चालक की पिटाई शुरू कर दी। चौराहे पर पुलिस के इस रूप को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर पुलिस कर्मियों ने वहां से किनारा कर लिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद थाना शाहगंज पुलिस हरकत में आ गई। थानाध्यक्ष शाहगंज ने कहा कि जानकारी प्राप्त की जा रही है कि मामला है क्या?

पुलिस ने ऑटो चालक को सड़क पर लिटा कर पीटा
जानकारी के मुताबिक थाना शाहगंज से चंद कदमों की दूरी पर सी.डी.ओ. कालोनी तिराहे से सिकंदरा बोदला जाने के लिए ऑटो खड़े होते हैं। दोपहर करीब 1 बजे यहां रमेश नाम का ऑटो चालक सवारियां भर रहा था। उसी समय 2 पुलिस कर्मी वहां पहुंचे। उन्होंने ऑटो चालक से तिराहे से सवारियां भरने के एवज में पैसों की मांग की। इस वायरल वीडियो में ऑटो चालक द्वारा कहा जा रहा है कि 50 रुपए वापस तो दो। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने ऑटो चालक को डंडों से मारना शुरू कर दिया।