राम और “राष्ट्र” पर “समझौता” नहीं किया जा सकता- पार्टी से निष्कासित किए जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया बयान

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2024 - 03:52 PM (IST)

संभल: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निकाले जाने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम और “राष्ट्र” पर “समझौता” नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के हर काम का हम विरोध नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 का विरोध किया। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का विरोध किया। हम राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं कर सकते है।

आप को बता दें कि कांग्रेस ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयान के आरोप में अपने नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को एक बयान में कहा, "अनुशासनहीनता की शिकायत और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।"

गौरतलब है कि कृष्णम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर ''श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया था। वह अक्सर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से इतर अपने वक्तव्य के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब देखना होगा कि क्या आचार्य प्रमोद कृष्णम भाजपा में जाते हैं या फिर किसी और पार्टी में शामिल होते है। 

Content Writer

Ramkesh