जब डबल इंजन की सरकार होती है तो काम भी तेज होता है: मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 02:10 PM (IST)

गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में रिमोट का बटन दबाकर खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकार्पण किया।
PunjabKesari
इसके साथ ही जनतो संबोधन करते हुए कहा कि गोरखपुर में फर्टीलाइजर प्लांट, एम्स और मेडिकल रिसर्च सेंटर का शुरू होना एक संदेश दे रहा है कि जब डबल इंजन की सरकार होती है तो काम भी तेज होता है, जब सोच ईमानदार हो तो कोई भी रुकावट बाधा नहीं डाल सकती।
 PunjabKesari
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर में हो रहा आयोजन इस बात का गवाह है कि जब नया भारत कुछ ठान लेता है तो कुछ भी असंभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि  एक बड़ी दिक्कत यह भी थी कि जो खाद उपलब्ध थी उसे चोरी छिपे खेती के अलावा अन्य कामों में लगाया जाता था। किसानों को खाद के लिए लाठी-गोली तक खानी पड़ती थी। हमने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका और उसकी नीम कोटिंग की ताकी कालाबाजारी रोकी जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static