Rain in UP: अगले 24 घंटों में यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 03:41 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में उमस भरे मौसम के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग ने यूपी में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना जताई है। अनुमान लगाया गया है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, कानपुर नगर, और प्रतापगढ़ में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। वैसे तो पिछले कई दिनों से प्रदेश के बड़े इलाके में तेज धूप की जगह बादलों का ही जमावड़ा रहा है, लेकिन, बारिश नहीं हुई है।

बारिश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में सिर्फ 4 जिलों में ही बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 10 मिलीमीटर बारिश बांदा में हुई जबकि हमीरपुर में 4 और चुर्क में 3.8 मिलीमीटर बारिश हुई। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में ही अगले तीन-चार दिनों तक कहीं कहीं बारिश होती रहेगी। जिसके चलते यूपी में गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj