UP में चारों ओर लूट-डकैती का माहौल: लायन सफारी पहुंचे अखिलेश यादव, बोले- गायब हुए पहाड़ को सपा लाएगी वापस
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 05:49 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन कुमार): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को इटावा के प्रसिद्ध 'लायन सफारी' पहुंचे। उन्होंने वहां वन्य जीवों की स्थिति का जायज़ा लिया और सफारी पार्क को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
मिट्टी का 'गायब' पहाड़ और अखिलेश का वादा
सपा प्रमुख ने कहा कि, "हमारी सरकार में लायन सफारी का निर्माण कार्य हुआ था, लेकिन वर्तमान सरकार इसे प्रभावी ढंग से संचालित नहीं कर सकी। हमारी सरकार आने पर इसे और बेहतर तरीके से विकसित किया जाएगा।" यादव ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि हाल ही में इटावा में एक मिट्टी का पहाड़ रहस्यमय तरीके से 'गायब' हो गया है। उन्होंने कहा, "जब सपा की सरकार बनेगी तो उस पहाड़ को भी वापस लाया जाएगा।"
।EVM और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल
बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लूट, डकैती और अव्यवस्था फैली हुई है। "अब इस सरकार के आखिरी दिन बचे हैं 400 दिन बाद जनता बदलाव लाएगी" अखिलेश ने एक बार फिर EVM पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से मांग की कि वोटिंग बैलट पेपर से कराई जाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनावों में धांधली करती है और कई जगहों पर 'वोट चोरी' के मामले सामने आए हैं।
नोटबंदी और जीएसटी पर निशाना
अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि भविष्य में फिर कभी नोटबंदी जैसा कदम न उठाया जाए और जीएसटी जैसे "गलत कानून" को दोबारा न लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि जीएसटी से महंगाई कम होने की बात झूठी साबित हुई है।
विदेश नीति पर टिप्पणी, एनकाउंटर पर सवाल
उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में भारत की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। भारतीयों को बेड़ियों में जकड़कर अमेरिका से लाया गया ऐसा अपमान पहले कभी नहीं देखा । प्रदेश में अपराधियों के एनकाउंटर पर भी उन्होंने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि किसी को भी हत्या करने का अधिकार नहीं है, न पुलिस को, न सरकार को।
‘अजेय’ फिल्म पर योगी पर तंज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म 'अजेय' पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "इस फिल्म में डायलॉग भी सीएम योगी के नहीं हैं पूरी फिल्म को पलट कर बनाया गया है।"
किसानों के मुद्दे पर चेतावनी
अखिलेश ने किसानों को खाद की अनुपलब्धता को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया और कहा कि "जो सरकार आपको खाद नहीं दे सकती, उसे हटाना होगा।"