कोई माई का लाल नहीं जो भाजपा को हरा देंः केशव प्रसाद मौर्य

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 11:15 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखीमपुर खीरी में एक बैठक के दौरान एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि 'कोई माई का लाल नहीं, जो भाजपा को हरा दे।' दरअसल, भाजपा ने यूपी उपचुनाव में 9 सीटों में से सात सीटों पर जीत हासिल की है। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सात प्रत्याशी जीत कर सपा के गुंडाराज को जनता ने जवाब दे दिया है। कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा जन-जन तक पहुंचाना है।

ये बोले डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''उपचुनाव में सात प्रत्याशी जीत कर सपा के गुंडाराज को जनता ने जवाब दे दिया है। 2027 में हम 2017 दोहराएंगे और एक बार फिर 300 पार के लक्ष्य के साथ नयी इबारत लिखेंगे। कोई माई का लाल भाजपा को नहीं हरा सकता। खीरी जिला भाजपा का मजबूत किला है। कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा जिले की सभी विधानसभाओं पर काबिज है।

उपमुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजें। कहा कि किसानों के नलकूप कनेक्शन के बिल को सरकार अदा करेगी। हर घर नल योजना के तहत सीडीओ को निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों के 10-10 ग्रामों में स्थलीय परीक्षण कराएं। पीडी एसएन चौरसिया को निर्देश दिए कि लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराए। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता से डिप्टी सीएम को आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लक्षित परिवारों व लाभार्थियों के सापेक्ष बनाए गए कार्डों की प्रगति बताई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static