उत्तर प्रदेश में बिजली भले न हो बिल जरूर आता है: राजनाथ

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2017 - 06:52 PM (IST)

गोंडा: केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुये कहा कि एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों काम पर ज्यादा बोलते है मगर परिवार में पापा चाचा उन्हें काम करने नहीं देते। जिले के तरबगंज के अमदही में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश मे बिजली भले ही न हो मगर बिल जरूर आता है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री कहते है कि काम बोलता है। अखिलेश काम पर बोलते हैं लेकिन परिवार के पापा-चाचा काम नहीं करने देते। 

गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे किसी भी परिवार में बेटी को बोझ नहीं बनने देंगे बल्कि भाजपा काबिल बेटियों को बढ़ायेगी ताकि वह परिवार का सहारा बन सके। कांग्रेस की खाट सभा पर निशाना साधते हुये श्री सिंह ने कहा कि खाट सोने के लिए होती है, जनसभा करने के लिए नहीं। जब काम नहीं हुआ तो खाट से कूदकर साइकिल पर बैठ गये मगर साइकिल को तो मुलायम सिंह ने ही पंचर कर दिया। उन्होंने व्यंग्य कसा कि उन्हें तो खाट सभा पर तरस आता है। इसके उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं का बखान किया।