कुंभ 2019: किन्नर अखाड़े की देवत्व यात्रा में विदेशी किन्नर होंगे आकर्षण का केन्द्र

punjabkesari.in Sunday, Jan 06, 2019 - 10:07 AM (IST)

प्रयागराज: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ में किन्नर अखाड़े में विदेशी किन्नर आकर्षण का केन्द्र होंगे। किन्नर अखाड़ा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी जी महराज ने बताया कि रविवार को देवत्व यात्रा (पेशवाई) रामभवन चौराहे से शुरु होगी। इसमें बडी संख्या में देश के कोने-कोने और विदेश के किन्नर, अखाड़े के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिष्य शामिल होगे। उन्होने बताया कि तीर्थराज प्रयाग से किन्नर अखाड़े का देश और विदेश में विस्तार करते हुए सनातन धर्म को नई दिशा दी जाएगी।

सनातन धर्म के उत्थान, प्रचार-प्रसार और नई दिशा की आज जरुरत है क्योंकि सनातन धर्म के आज के जो संवाहक है वह अपने में और अपनी दुनिया में मस्त हैं। वह ना तो सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे है ना ही सनातन धर्म मानने वाले उन गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं जो आज सनातन धर्म छोड़कर दूसरे धर्म में जा रहे हैं। किन्नर अखाड़े का तीर्थराज प्रयाग में यह पहला कुंभ है, इसलिए देवत्व यात्रा कहीं अधिक भव्य होगी। इसके अलावा, यह किन्नर अखाड़े का दूसरा कुंभ है, जिसमें देवत्व यात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले 2016 के उज्जैन कुंभ मेले में किन्नर अखाड़े ने अपनी पहली देवत्व यात्रा निकाली थी।

Anil Kapoor