Weather update: UP में गर्मी व उमस से मिलेगी मुक्ति,18 जुलाई से होगी झमाझम बारिश

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 05:59 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में इस बार कम बारिश की वजह से फैली गर्मी की आतंक से राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है। दरअसल प्रदेश में अभी तक वो बारिश नहीं हुई जो गर्मी, तपन व उमस को खत्म कर दे। लिहाजा प्रदेशवासी उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले पांच दिनों यानि के 18 जुलाई से मौसम तेजी से करवट लेगा और प्रदेश में गर्मी से निजात दिलाने वाली झमाझम बारिश होगी। 18 जुलाई से पूरे यूपी में बारिश की संभावना जताई गयी है।

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट किया है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में दोपहर बाद तक बारिश की संभावना जताई गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में दोपहर बाद तक बारिश हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static