कुंभ मेला: संगम तट पर आकर्षण का केंद्र बने थर्मो फैब्रिक फ्लोटिंग बॉक्स

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 01:25 PM (IST)

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर हलचल तेज हो गई है। कुंभ के लिए इन दिनों संगम तट पर थर्मो फैब्रिक फ्लोटिंग बॉक्स आए हुए हैं, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

माना जा रहा है कि श्राद्धालुओं को डूबने से बचाने के लिए ये फ्लोटिंग बॉक्स कारगर साबित होंगे। इन फ्लोटिंग बॉक्स को रस्सी के सहारे तट के किनारे बांधा गया है।

कुंभ मेले के लिए ये पहली बार संगम तट पर आए हुए हैं। मुख्य स्नान पर्व पर ये बॉक्स बैरिगेटिंग का काम करेंगे। फ्लोटिंग बॉक्स की खासियत ये है कि ये पूरी नदी में लगे रहेंगे और इसके ऊपर भी लोग खड़े रह सकते हैं।

इन फ्लोटिंग बॉक्स के ऊपर खड़े होने के लिए केवल जल पुलिस को ही तैनात किया जाएगा।

कुंभ मेले में इस बार 15 करोड़ के करीब श्राद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए जनसैलाब उमड़ेगा, जिसको देखते हुए प्रशासन ने इन बॉक्स को अभी से ही संगम तट पर लगाने का काम शुरू कर दिया है।

Deepika Rajput