बस्ती के पाठशाला इन दिनों बने रीलशाला, बेसिक शिक्षा विभाग के लिए बना सिरदर्द... वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:00 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): बस्ती जिले के पाठशाला इन दिनों रीलशाला बनते जा रहे हैं। आए दिन प्राइमरी स्कूलों में रील बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। शिक्षा के मंदिर में रील बना कर वायरल करने से बेसिक शिक्षा विभाग भी परेशान है। कभी डांस का वीडियो कभी कॉमेडी का वीडियो विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है।
PunjabKesari
बता दें कि प्राइमरी स्कूलों में रील बनाने का चस्का बढ़ रहा है। परशुरामपुर डांस के बाद अब कुदरहा के स्कूल में बनी रील वायरल वायरल हो रही है। पूरे मामले में बीएसए ने जांच बैठा दी है और स्कूलों में रील बनाने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ताजा मामला कुदरहा ब्लॉक के बेड़ारी एहतमाली प्राइमरी स्कूल का है जहां पर कुछ युवकों द्वारा विद्यालय में अश्लील और आपत्तिजनक रील बनाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच के बाद इस लापरवाही के लिए रील बनाने वालों के साथ प्रधानाध्यापक पर गाज गिर सकती है। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में सुरक्षा और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
PunjabKesari
विद्यालयों में रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चार युवक बेड़ारी एहतमाली प्राइमरी स्कूल परिसर के अंदर बेधड़क घूमते और अश्लील हरकतें करते हुए दिख रहे हैं। ये युवक सिर्फ स्कूल परिसर में घुसते ही नहीं, बल्कि स्कूल के फर्नीचर, दीवारों और यहां तक कि छात्रों के इस्तेमाल होने वाले ब्लैकबोर्ड का भी इस्तेमाल अपने रील बनाने के लिए करते हैं। वीडियो की सामग्री और भी ज्यादा आपत्तिजनक है। इसमें युवक अलग अलग रोल करते हुए दिख रहे हैं और एक युवक शिक्षक का उपहास उड़ाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा हैं। जिस तरह से वीडियो बनाया गया है, उससे साफ लगता है कि यह घटना स्कूल समय के दौरान या ऐसे समय हुई जब स्कूल परिसर खुला था और इसे रोकने या टोकने वाला कोई मौजूद नहीं था। यह स्थिति अपने आप में चिंताजनक है कि एक शैक्षणिक संस्थान में इस तरह की अराजकता को अंजाम दिया गया।
PunjabKesari
बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि स्कूलों में रील बनाने के कई मामले सामने आए हैं। इसकी जांच कराई जा रही है। शिक्षा के मंदिर में इस तरह से रील बनाना गलत है, मामले की जांच के आधार पर रील बनाने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static