7 महीने पहले गुरु नानक जयंती की बधाई देकर डिप्टी CM सहित ट्रोल हुए ये मंत्री

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 02:36 PM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई मंत्री 7 महीने पहले ही गुरु नानक जयंती की बधाई देकर ट्रोल हो गए। वहीं मंत्रियों को जब इसका अहसास हुआ तो उन्होंने इसके लिए माफी मांगी।

दरअसल, गुरु नानक जयंती पर बधाई देने की शुरुआत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट के साथ हुई। उसके बाद योगी सरकार में चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने भी ट्विटर पर गुरु नानक जयंती का बधाई दे डाली। यह देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों ने ट्विटर पर बधाई देनी शुरू कर दीं। यूपी सरकार के प्रवक्‍ता और स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बधाई दी, लेकिन बाद में उन्होंने इस गलती के लिए माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि यह सब विकिपीडिया के कारण हुआ है।

बता दें कि इस वर्ष गुरु नानक जयंती 23 नवंबर को है। वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद सभी नेताओं ने अपना ट्वीट हटा दिया। 

Deepika Rajput