UP Election: अपर्णा यादव समेत मुलायम कुनबा के इन लोगों ने नहीं किया मतदान, जानें वजह

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 02:11 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण समाप्त हो गया है। इसी बीच मुलायम परिवार के कुछ सदस्यों ने मतदान नहीं किया, जिसको लेकर काफी चर्चाएं गहो हो रही है। बता दें कि रविवार को मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव वोट डालने नहीं पहुंचे, हालांकि उनके समर्थक शाम तक उनका इंतजार करते रहे। मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने भी वोट नहीं डाला।

बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हुई था, जिसके बाद से उनका यादव कुनबा से संबंधों में खटास आ गई है। जिसको लेकर वह यादव परिवार के साथ नजर नहीं आई न ही मतदान की। वहीं, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्‍नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव ने इटावा जिले के अपने पैतृक गांव सैफई में मतदान किया। मुलायम व्‍हीलचेयर पर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल थी, जहां सत्तारूढ़ भाजपा से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्य विपक्षी दल सपा से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static