EVM को छेड़छाड़ से बचाने के लिए सपा तैनात करेगी ''बूथरक्षक''

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 04:34 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) आगामी लोकसभा चुनाव में हर मतदान केंद्र पर ''बूथरक्षक'' तैनात करेगी। पार्टी का कहना है कि उसके यह बूथरक्षक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से किसी भी तरह की छेड़छाड़ को रोकेंगे।

पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग ने बैलट पेपर के जरिए मतदान कराने की विपक्ष की मांग ठुकरा दी है। इसलिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों के सभी 163331 बूथ पर रक्षक तैनात करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सपा के यह बूथरक्षक बसपा और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उम्मीदवारों के चुनाव क्षेत्रों में भी मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाएंगे।

राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मतदान के दौरान बूथरक्षक ईवीएम से छेड़छाड़ के अलावा मतदान पर्ची छापने वाली वीवीपैट मशीनों पर भी नजर रखेंगे। इसके अलावा वह लोगों को आसानी से बूथों तक पहुंचाने और मतदान कराने में सहयोग भी करेंगे।

Deepika Rajput