यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नई दिल्ली में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से 21 जुलाई तक प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 12:17 PM (IST)

सहारनपुर: नई दिल्ली और तिलक ब्रिज स्टेशन के बीच 5वीं-6वीं रेल लाइन को जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तित और रोक कर चलाया जाएगा।

अम्बाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि 15 से 18 जुलाई तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। 19 से 21 जुलाई तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते गाड़ी संख्या 12459-60 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 19 से 21 जुलाई तक निरस्त रहेगी। 14681-82 नई दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस 19 से 21 जुलाई तक कैंसिल रहेगी।

बताया जा रहा है कि 1204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस 20 व 21 को वाया-अंबाला-सहारनपुर-मुरादाबाद के रास्ते दौड़ेगी। 15708 अमृतसर-कटियार एक्सप्रेस अम्बाला-सहारनपुर-मुरादाबाद-लखनऊ होकर निकलेगी। 54540 अम्बाला-हजरत निजामुद्दीन पैसेजर 20 जुलाई को मेरठ छावनी पर रुकेगी। 54539 हजरत निजामुद्दीन-अम्बाला पैसेजर 21 जुलाई को मेरठ-हजरत निजामुद्दीन से शुरू होगी।

Anil Kapoor