इन दो दिन मुफ्त कर सकते हैं ताजमहल का दीदार, जानिए वजह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 12:20 PM (IST)

आगराः महोब्बत की निशानी ताज का दीदार करने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें ताज का दीदार करने के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। दरअसल, ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां का 3 दिवसीय उर्स शुरू हो रहा है जिसकी वजह से पर्यटक और ताज को देखने की इच्छा रखने वालों के लिए तीन अप्रैल को दोपहर दो बजे के बाद और चार अप्रैल को पूरे दिन प्रवेश मुफ्त रहेगा।

शाहजहां का उर्स रजब 25, 26, 27 तारीख को मनाया जाता है, जो अप्रैल में दो से चार तारीख तक है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने उर्स के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 2 अप्रैल को 2 बजे गुस्ल की रस्म के साथ शाहजहां का उर्स शुरू हो जाएगा। शाहजहां और मुमताज की भूमिगत कक्ष वाली असली कब्रों को उसी समय खोला जाएगा। 

 

Ruby