प्रशासन की बड़ी लापरवाही, आए थे रोजगार की तलाश में लेकिन खानी पड़ी लाठियां

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 06:06 PM (IST)

गोरखपुर(रूद्र प्रताप सिंह): प्रदेश मे बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में 2 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।जहां आए अभ्यर्थियों को पहले तो दुर्व्यवस्था का शिकार होना पड़ा और बाद में उन्हें लाठियां भी खानी पड़ी। हाल ये रहा की दूर दराज से आए सैकड़ो बेरोजगार बिना इंटरव्यू के ही वापस लौट गए।

जानकारी के अनुसार सरकार की कौशल विकास योजना के तहत इस रोजगार मेले का आयोजन हुआ है। जिसमें 64 कम्पनियों में 11 हजार 700 पदों पर नियुक्ति की जानी है, लेकिन शाम तक 17 हजार अभ्यर्थियों ने आन लाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। आज यहां सुबह से ही अभ्यर्थियों का आना जारी था और लगभग 20 हजार अभ्यर्थी इस रोजगार में आ चुके थे।

वहीं दूसरी तरफ यहां पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि हम दूर-दूर से यहां पर आए हैं लेकिन कोई भी सही जानकारी देने वाला नहीं हैं। फिलहाल लापरवाही का आलम यह रहा कि इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशाशन ने कोई इंतजाम नहीं किया था, जिसका खामियाजा इन अभ्यर्थियों को झेलना पड़ा।