‘वो ढेर नहीं शहीद हुए हैं, कुछ तो शर्म करो...’, दिशा पाटनी फायरिंग केस में गैंगस्टर रोहित गोदारा का भड़काऊ पोस्ट वायरल, कहा- ‘हम भाइयों का बदला लेंगे’
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 03:04 PM (IST)

Bareilly News: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी और उनकी बहन खुशबू पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल चार हमलावरों में से दो शूटर पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं। वहीं, दो अन्य फरार हमलावरों की तलाश अभी भी जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमें उसने मारे गए शूटरों को "शहीद" बताते हुए सिस्टम और सनातन धर्म के नाम पर तीखा हमला बोला है।
गैंगस्टर गोदारा का विवादित पोस्ट वायरल
गैंगस्टर रोहित गोदारा, जो कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी माना जाता है, ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ये हमारे लिए जीवन की बहुत बड़ी क्षति है… हमारे भाई ढेर नहीं, शहीद हुए हैं। इन भाइयों ने धर्म के लिए बलिदान दिया है। कुछ तो शर्म करो, एक तरफ सनातन की बात करते हो और जो इसके लिए लड़ते हैं, उन्हें मार देते हो।” पोस्ट में रोहित ने यह भी दावा किया कि यह सिर्फ एनकाउंटर नहीं, बल्कि "सनातन धर्म की हार" है। उसने अपने पोस्ट के जरिए लोगों से “शहीद भाइयों” के लिए आवाज़ उठाने की अपील की और चेतावनी दी कि इस मामले में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो कितना भी रसूखदार क्यों न हो।
गैंग नेटवर्क का यूपी में विस्तार
बरेली की इस घटना ने पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इससे साफ संकेत मिलता है कि गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग का नेटवर्क अब उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय हो चुका है। उत्तर भारत में पहले ही कई हाई-प्रोफाइल हमलों में इस गैंग का नाम आ चुका है। पुलिस के अनुसार, दो शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। फरार शूटरों पर इनाम घोषित कर दिया गया है।
पुलिस और एजेंसियां अलर्ट
इस पोस्ट के सामने आने के बाद पुलिस अब गैंग के साइबर नेटवर्क पर भी नजर बनाए हुए है। गोदारा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों की जांच की जा रही है कि क्या ये किसी नए हमले या सांप्रदायिक तनाव को भड़काने की साजिश का हिस्सा हैं।