चोरी कर olx पर बाइक बेचने वाले गिरोह का खुलासा, नेपाल तक करते थे सप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 03:12 PM (IST)

कानपुरः डिजिटल इंडिया में अब हर कोई आनलाइन शॉपिग करना ज्यादा पसंद करता है, लेकिन शातिर दिमाग चोर भी अब आनलाइन चोरी पर सेंध लगाए बैठे हैं। एेसा ही एक ताजा मामला कानपुर का है। जहां चोरों ने अपनी चोरी का अड्डा OLX कंपनी को बनाया है। फिलहाल पुलिस ने इस गैंग को पकड़ लिया है। 

जानकारी के मुताबिक कानपुर के चकेरी थाने की पुलिस ने एक एेसी गैंग का खुलासा किया है। जो बाइक चोरी करने के बाद OLX कम्पनी के जरिए उनको बेचने का काम करता था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गैंग के सरगना को अपनी गिरफ्त में लिया। जिसके बाद एक के बाद एक खुलासा होता गया और गिरोह के मुखिया समेत 5 लोग गिरफ्तार कर लिए गए। वहीं चोरों के पास से 42 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। 

वहीं एसपी पूर्वी की मानें तो पकड़े गए चोरों के कबूलिया बयानों के अनुसार यह लोग यूपी समेत अन्य राज्यों के साथ ही नेपाल में भी चोरी की बाइकों को OLX के जरिए बेचने का काम किया करते थे। जिसके लिए इनके गैंग से जुड़े अन्य सदस्य फर्जी पेपर बनाकर OLX कम्पनी में एजेंट बन जाते थे। शातिर चोर बड़ी ही आसानी से चोरी की बाइक की फोटो डालकर उसकी बिक्री कर देते थे।