BJP के इस मंत्री ने किया SC/ST एक्ट का समर्थन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ठहराया सही

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 01:26 PM (IST)

लखनऊः एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एक तरफ देश में गुस्सा फूट रहा है, तो दूसरी तरफ लोग इस बदलाव के समर्थन में भी हैं। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन करते नजर आए। 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ठहराया सही 
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि मैंं भी एससी-एसटी में आता हूं। क्या आप चाहते हैं कि इस एक्ट से गलत लोग फंसे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर एक आदमी के साथ मारपीट होती थी तो 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया जाता था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बदलाव के बाद पहले न्यायिक जांच होगी उसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी।

विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा का विषय
बता दें कि ओम प्रकाश राजभर अपनी पार्टी से हटकर बयान देने वालों में से जाने जाते हैं। यही नहीं वह उत्तर प्रदेश सरकार की भी आलोचना करते हुए भी कई बार नजर आए हैं। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है और ओम प्रकाश इस फैसले के समर्थन में आए हैं। 
 
 

Ruby