अयोध्या फैसले को यादगार बनाने के लिए परिवार ने उठाया अनूठा कदम, नवजात का नाम रखा 'श्रीराम'

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 10:12 AM (IST)

लखीमपुर खीरीः दशकों पुराने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया। देशभर ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का शांति और सौहार्द के साथ स्वागत किया। लोगों ने जहां एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी, वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक परिवार ने इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए अनूठा कदम उठाया।

अयोध्या से 246 किलोमीटर दूर लखीमपुर खीरी जिले में पेशे से वकील मनोज सिंह को 10 बजकर 40 मिनट पर पुत्र की प्राप्ति हुई। परिवार के लोगों ने एक राय होकर अयोध्या पर आए फैसले को यादगार बनाए रखने के लिए नवजात का नाम श्रीराम रख दिया। नवजात का नाम श्रीराम रखने पर दादी, बुआ और पिता काफी खुश नजर आए। सभी का कहना था कि अयोध्या फैसले को यादगार बनाने के लिए उन्होंने बच्चे का नाम श्रीराम रखा है। 

बता दें कि, SC के 5 न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने शनिवार को अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाते हुए 2.77 एकड़ विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया है। साथ ही मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन अयोध्या में ही कहीं और आवंटित करने का भी आदेश सरकार को दिया।

Deepika Rajput