हाईस्कूल फेल बना प्राइमरी का मास्टर: बेसिक शिक्षा विभाग में इस तरह हासिल की नौकरी, मंत्री ने दिया जांच का भरोसा…VIDEO

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 10:43 PM (IST)

Mainpuri: आपने महाठग नटवरलाल के बारें में जरूर सुना होगा... जो अपने ठगी वाले दिमागे से बड़े- अधिकारियों से लेकर सुरमाओं तक के पसीने निकलवा देता था..  लेकिन बदलते वक्त के साथ नटवरलाल का चेहरा बदलता गया... लेकिन देश में ठग कम नहीं हुए... अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि सरकारी महकमों में भी कई ऐसे ही नटवरलाल पाए जाते हैं... जो बेफिक्र होकर सरकार से ठगी करते हैं... एक तरफ जहां देश के युवाओं के पास सरकारी नौकरी नहीं है, तो वहीं दूसरी तरफ नटवरलाल तो 3- 3 सरकारी नौकरियों का मजा उठा चुके हैं...

दरअसल मैनपुरी के करहल में एक प्राथमिक विद्यालय से फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया हैं... जहां सहायक पद पर तैनात हरेंद्र सिंह पर फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी करने का आरोप है... शिकायतकर्ता आरोपी का सगा चाचा है... शिकायतकर्ता सचिन का आरोप है कि हरेंद्र हाईस्कूल फेल है,जिसका असली नाम हरवेंद्र है और इसने सबसे पहले जम्मू- कश्मीर में फर्जी दस्तावेजों से नवोदय विद्यालय में नौकरी हासिल की... लेकिन कुछ दिन नौकरी करके वहां से भाग आया और वहां के प्रसाशन ने इसे भगोड़ा साबित कर दिया... इसके बाद आरोपी मैनपुरी वापस आने पर इसने उन्ही फर्जी दस्तावेजों से कुरावली के मनोना जूनियर हाईस्कूल में उर्दू अनुवादक के पद तैनाती पा ली... जिसकी शिकायत होने पर संबंधित अधिकारियों ने जांच के बाद इसको बर्खास्त कर दिया... बर्खास्तगी के बाद उसने पुनः इन्ही फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके 69 हजार शिक्षक भर्ती में नौकरी हासिल कर ली... तीसरी बार नौकरी लगने के बाद आरोपी ने पोस्टिंग पाकर करहल के पडरी प्राथमिक विद्यालय में तैनाती ले ली...

फिलहाल इतने बड़े भ्रष्टाचार की शिकायत पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से की गई है,जिन्होंने आरोपी नटवरलाल की जांच करने का अधिकारियों को आदेश दिए हैं...बता दें कि पूरे मामले पर अधिकारी जांच कर रहे हैं... लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है... जब आरोपी ने सरकार को ठगा हो... इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुका है... जिसकी जांच अभी भी चल रही है... अब देखना होगा की इस मामले में सिर्फ जांच ही होगी या कोई कार्रवाई भी होती है...

Content Writer

Mamta Yadav