मोहसिन रजा ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा-  'ये हिन्दुस्तान है अफगानिस्तान नहीं जो यहां तालिबानी आ जायेंगे'

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 01:04 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक पाटियां जुटी है, इसी क्रम में  एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी भी उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक पैर जमाने की कोशिश कर रहे है। इसे लेकेर ओवैसी प्रदेश में जनसभाएं भी कर रहे है। वहीं उनके बयान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये हिन्दूस्तान है अफगानिस्तान नहीं जो यहां तालिबानी आ जायेंगे। यहां आने से पहले तालिबानियों को जान लेना चाहिए कि देश के मादी जी प्रधान मंत्री है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्तयनाथ है। तालिबानियों का क्या हाल होगा इसका अंजाम वो ख़ूब अच्छी तरह से लगा सकते है।  उन्होंने कहा कि बहुसंख्यकों को धमकाने से पहले यह समझ लेना चाहिए कि जिस दिन बहुसंख्यक अपने पर आ गया तो आप कहां जायेंगे इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आए, “हालात बदलेंगे। तब कौन बचाने आएगा तुमको, जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे, तब कौन आएगा?” अपने इस बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी भाजपा के निशाने पर आ गए। वहीं वायर वीडियो के बाद भाजपा नेता लगातार ओवैसी पर जुबानी हमला बोल रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static