इस मुस्लिम युवक ने पेश की मिसाल, बचपन से बंधवाता आ रहा हिन्दू लड़की से राखी

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 06:36 PM (IST)

मऊः रक्षा बंधन का त्योहार हर भाई बहन के लिए बहुत ही खास दिन होता है। इसकी खास बात ये है कि रक्षा बंधन का पर्व धर्म जाति के बंधन में मुक्त होता है। इसकी ताजा उदाहरण मऊ जिले में देखने को मिली है। जहां एक मुस्लिम लड़का पड़ोस में रहने वाली हिन्दू लड़की से बचपन से ही राखी बंधवाता आ रहा है। अब लड़की की शादी भी हो गई है, लेकिन बावजूद इसके हर साल मुस्लिम भाई अपनी हिन्दू बहन के ससुराल आकर राखी बंधवाता है।

बता दें कि समाजसेवी आकीब सिद्दकी जो की घोसी थाना क्षेत्र के क़स्बा में रहता है।  इनकी बहन न होने से ये हर साल अपने पड़ोस में रहने वाली लडकी निरजा श्रीवास्तव से अपने हाथों में राखी बंधवाता है।

आकिब का कहना है कि भाई बहन के इस अटूट बंधन जो एक धागे को बांध कर मनाया जाता है मुझे बडा अच्छा लगता है। मेरी कोई बहन नहीं है, लेकिन मुझे ये एहसास नहीं होता है की मेरी कोई बहन नहीं है। आज दीदी ने मुझे राखी बांधी है। मैं हमेशा अपनी बहन की रक्षा करने के साथ इनके सुख दुःख में हमेशा अपना कर्तव्य निर्वहन करता रहूंगा। 

Tamanna Bhardwaj