अधिवक्ता ने खून से लिखा राष्ट्रपति को पत्र- ऐसा प्रतिकार लें कि आतंकियों की कोख बांझ हो जाए

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 12:51 PM (IST)

अमेठीः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर देश में गुस्से की लहर है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पड़ोसी मुल्क को इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे हैं। वहीं अमेठी जिले में हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को खून से पत्र लिखकर आतंकवाद के सफाए की मांग की है।

अधिवक्ता प्रभात पांडेय ने लिखा है कि- हम भारत के लोग भारत के लिए सभी राजनीतिक, सामाजिक धार्मिक मतभेदों को दरकिनार कर पुलवामा में हुई घटना से दु:ख व क्रोध में है। इस ज्ञापन के माध्यम से हम यह बताना चाहते हैं कि इस घटना का ऐसा प्रतिकार भारत सरकार को लेना है कि आतंकियों की कोख बांझ हो जाए। जय हिंद।

उल्लेखनीय है कि, गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 20 साल में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ। पुलवामा के अवंतिपुरा के गोरीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने आईइडी से हमला किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की। आईइडी ब्लास्ट में 40 जवान शहीद हो गए।

Deepika Rajput