राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में शिक्षा के मंदिर पर चढ़ा सियासत का रंग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 01:31 PM (IST)

अमेठीः राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भगवाकरण की राजनीति देखने को मिल रही है। यहां अमेठी ब्लॉक तिलोई के प्राथमिक विद्यालय को भगवामय कर दिया गया है। 

तिलोई के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि प्रधानाध्यपकों को विद्यालय के समुचित विकास की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय को कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि भी भेजी गई है। उससे भी विद्यालयों की स्थित में काफी सुधार किया जा सकता है। वहीं ग्राम विकास अधिकारी करुणा शंकर ने बताया कि गांव के विद्यालय, सचिवालय व सार्वजनिक स्थलों की मरम्मत व रंगाई पुताई का कार्य इनके द्वारा कराया जाता था। 

मामले में बीजेपी जिला महामंत्री सुधांशु तिवारी का कहना है कि भगवा रंग आन बान शान का प्रतीक है। अनंत काल से ये रंग झंडो पे हनुमान जी के अर्जुन के रथ पर हुआ करता था। ये किसी पार्टी विशेष से जुड़ा नहीं है। 

 

 

Ruby