UP में सरकारी नौकरी की नई व्यवस्था लागू करने की यह सोच तानाशाही भरा कदम: राजभर

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 02:49 PM (IST)

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की नई व्यवस्था लागू करने की यह सोच तानाशाही भरा कदम है। पिछड़े दलित,वंचित वर्गों के युवाओं को पुन: गुलामी शोषण की ओर धकेलने का नया तरीका है। पहले विभिन्न विभागों में स्थापित अफसरों की मनमानी बढ़ेगी युवाओं पर अत्याचार बढ़ेगा।

राजभर यही नहीं रूके उन्होंने आगे लिखा इन वर्गों के कर्मचारियों का शोषण होगा। उनके साथ अत्याचार होगा। पहले ऐसे कई नियम है जिसमें भ्रष्टाचार शोषण अत्याचार देखने को मिला है। योगी सरकार देश भक्ति की आड़ में युवाओं को गुमराह करने में लगी है जबकि योगी सरकार पूर्व में लटकी हुई भर्तियों को अब तक पूरा नहीं कर पाई है। 

PunjabKesariउन्होंने कहा कि इन वर्गों के कर्मचारियों का शोषण होगा, उनके साथ अत्याचार होगा, पहले ऐसे कई नियम -कानून है, जिसमें भ्रष्टाचार शोषण अत्याचार देखने को मिला है। योगी सरकार देश भक्ति की आड़ में युवाओं को गुमराह करने में लगी है जब कि योगी सरकार पूर्व में अटकी हुई भर्तियों को अब तक पूरा नहीं कर पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static