कुंभ 2019: इस बार 191 संतों ने किया महामंडलेश्वर बनने के लिए आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 12:29 PM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी इलाहाबाद में अगले साल होने वाले कुंभ मेले में अलग-अलग अखाड़ों के संतों ने महामंडलेश्वर बनने के लिए आवेदन किया है। संतों की अर्जियों की जांच के बाद उन्हें महामंडलेश्वर का पद दिया जाएगा।

बता दें कि, महामंडलेश्वर बनने के लिए अलग-अलग अखाड़ों में सैकड़ों संतों ने आवेदन किया है, जिसमें उन्होंने सन्यास कब लिया, पुराणों की क्या जानकारी है और कर्मकांड की सारी अपनी योग्यता लिखी है। कुंभ में अलग-अलग अखाड़ों में संतों को योग्यता के अनुसार महामंडलेश्वर के पद पर शुशोभित किया जाता है। इसके लिए धार्मिक अनुष्ठानों के साथ उनका पट्टा अभिषेक किया जाता है।

महामंडलेश्वर पद के लिए कम से कम 10 साल तक सन्यास की अवधि पूरी होनी चाहिए और वेद पुराण के आलावा संस्कृत का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इस बार करीब 191 संतों ने महामंडलेश्वर बनने की अर्जिया दी हैं। जांच के बाद कुभ में महामंडलेश्वर की उपाधि दी जाएगी।  

Deepika Rajput