इलाहाबाद: इस बार कुंभ मेला होगा कुछ खास, जोरों पर तैयारियां

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 01:07 PM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी इलाहाबाद में गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर कुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार प्रशासन ने मेला क्षेत्र के क्षेत्रफल में भारी इजाफा किया है। 

योगी सरकार कुंभ मेले को भव्य बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस बार मेले के लिए तमाम सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। 18 सौ से ज्यादा बीघा जमीन पर कुंभ मेला होगा। मेला क्षेत्र में 22 पीपे पुल का निर्माण होगा। साथ ही मेला क्षेत्र में सेक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग को 15 दिसंबर से पहले पुल तैयार करने की हिदायत दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से इस बार पुलिस की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। 

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि सभी विभाग अपने-अपने काम में लगे हुए हैं और अक्टूबर के आखिरी दिनों में सभी कार्य दिखाई देने लगेंगे। उधर, स्थानीय जनता भी कुंभ के लिए हो रहे कार्यों से काफी संतुष्ट नजर आ रही है। 

Deepika Rajput