युवा कुंभ में बोले योगी-राम मंदिर निर्माण हम ही करेंगे, दूसरा कोई नहीं

punjabkesari.in Sunday, Dec 23, 2018 - 12:09 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में युवा कुंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक अयोजन है। इस बार कुंभ में जल और नभ से भी लोग आ सकेंगे। कुंभ में दुनिया के 192 देशों के प्रतिनिधत्व आएंगे। पूरी दुनिया इस बार कुंभ की साक्षी बनेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण हम ही करेंगे, दूसरा कोई नहीं कराएगा। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए  योगी ने कहा कि जनेऊ दिखाकर भटकाने का प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने कुंभ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यूनेस्कों समेत पूरी दुनिया ने कुंभ को मान्यता दी है। कुंभ मे भारत के 15 करोड़ लोगों का संगम होगा। सभी धर्मों और पंथों के प्रतिनिधत्व कुंभ में आएंगे। कुंभ सभी को जोड़ने वाला आयोजन है। हमारे आयोजन भारत की अखण्डता का प्रतीक है। युवाओं के बारे में बोलते हुए योगी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। देश में युवाओं में आपार उर्जा है। युवाओं की सकरात्मक सोच से ही देश का विकास होगा। भारत एक देश है और भारत की एक सोच है। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंभ को लेकर दुष्प्रचार किया गया है।

 

Ruby