विदेश यात्रा पर जाने वालों को एक महीने के अंदर लग जायेगी वैक्सीन की दूसरी डोज़

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 06:07 PM (IST)

झांसी: विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए सरकार ने कोरोना वैक्सीन के दो टीकों के बीच 84 दिनों के अनिवार्यता के नियम में ढील दी है और अब ऐसे लोगों को एक माह के भीतर ही वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी दी जा सकेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ रविशंकर ने बुधवार को बताया कि प्रदेश सरकार ने विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए 84 दिन की बाध्यता खत्म कर दी है। वह कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगने के एक माह के अंदर दूसरी डोज लगवा सकते हैं।

इसके लिए यहां ऐसे लोगों मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कमरा न॰ 12 में अपर शोध अधिकारी से मिल सकते है। वहां पुष्टि कराने के बाद वह झोकन बाग स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवा सकते है। उन्होंने बताया कि सिफर् विदेश यात्रियों को ही यह सुविधा दी जा रही है। ऐसे लोगों को दूसरी डोज के लिए अपने साथ पासपोटर् लाना अनिवार्य है। पासपोर्ट में दर्ज विदेश यात्रा की तिथि को पोटर्ल में डालकर सत्यापित किया जाएगा। स्टूडेंट जो विदेश पढ़ने जा रहे हों, विदेश में नौकरी करने जा रहे लोग, ओलंपिक गेम्स में शामिल होने जा रहे एथलीट, स्पोट्र्स पर्सन, साथ में जाने वाला स्टाफ को यह सुविधा दी जाएगी।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj