BJP सांसद हरीश द्विवेदी का बड़ा बयान, कहा- जिन्ना का समर्थन करने वाले पाकिस्तान से लड़े चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 07:39 PM (IST)

बस्ती: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद हरीश द्विवेदी ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव को सलाह दी कि वे उत्तर प्रदेश के बजाय पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़े। भारत के विभाजन के जिम्मेदार जिन्ना का नाम लेने वाले की यहां कोई जरूरत नहीं है।  द्विवेदी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि सपा अध्यक्ष ने देश तोड़ने वाले जिन्ना की बराबरी अखंड भारत के रचयिता सरदार बल्लभ भाई पटेल से करके देश का अपमान किया है। उन्हें इस अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए और उत्तर प्रदेश छोड़कर पाकिस्तान से चुनाव लड़ना चाहिए।

सपा हमेशा देश तोड़ने की बात करती है,ऐसे दल अथवा उसके मुखिया को देश में राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है, आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी।   उन्होंने कहा कि भारत कभी भी उस जिन्ना को नहीं माफ कर सकता जिसने देश को बंटवारे का दर्द दिया, मगर बखेड़ा तब खड़ा हो जाता है जब जिन्ना की शान में कोई कसीदे पढ़ देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सभी वर्ग खुशहाल हैं जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी तो पूरा प्रदेश दंगों से जूझ रहा था,लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है सबसे दंगा नाम ही समाप्त हो गया है। योगी सरकार में अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static