गोरखपुर में बोले CM योगी- मेहनत करने वालों को ही मिलती है सफलता

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 03:36 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मेहनत करने वालों को ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए खुद पहल करें। योगी ने कहा कि स्वच्छता की जो शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी वह अब आंदोलन बन चुकी है। स्वच्छता को अपनाकर पूरे समाज को स्वच्छ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनें और लोगों को जागरूक करें।

योगी ने कहा कि स्वच्छता के महत्व को पूर्वांचल, खासकर गोरखपुर के लोगों से बेहतर कौन समझ सकता है। इस क्षेत्र में गंदगी की वजह से होने वाली बीमारी एईएस के कारण हर साल सैकड़ाें बच्चे असमय मौत की नींद सो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के कारण तस्वीर बदली है। लोगों में जागरुकता आई है और सफाई में बढ़ोतरी हुई है।

योगी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में जनजागरुकता व जनसहभागिता बढ़ाने के लिए दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित विशेष स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Anil Kapoor