बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लाखों भक्‍तों ने लगाई संगम नगरी में डुबकी

punjabkesari.in Monday, Apr 30, 2018 - 03:01 PM (IST)

इलाहाबादः पूरे देश में आज बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं संगम नगरी इलाहाबाद में भी भारी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। प्रदेश के कोने-कोने से आएं श्रद्धालु डुबकी लगाकर पुण्य की प्राप्ति कर रहे हैं। 

भगवान बुद्ध के जन्मदिवस के मौके पर सुबह से ही संगम तट पर भक्तों श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला। माना जाता है कि आज के दिन संगम में आस्था की डुबकी लगाने से सभी लोगों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। संगम में स्नान करने के बाद श्रद्धालु संगम के तट पर स्थित बड़े हनुमान जी के मंदिर जाते हैं तो उनकी मनोकामना जल्द पूरी हो जाती है। 

बता दें कि, बुद्ध पूर्णिमा (वेसक या हनमतसूरी) बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों का एक प्रमुख त्यौहार है। यह बैसाख माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन उनका महानिर्वाण भी हुआ था। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कुशीनगर में स्थित महापरिनिर्वाण विहार पर एक माह का मेला लगता है।

Punjab Kesari