CAB के विरोध में झांसी में सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 11:17 AM (IST)

झांसीः नागरिक संशोधन विधेयक (सीएबी) के विरोध में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में शुक्रवार को जमायत-ए- उलेमा-ए- हिन्द के बैनर तले मरकजी मस्जिद से मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने जुलूस निकाला। जुलूस में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के लोग भी शामिल रहे।

एनआरसी कानून के विरोध में गोविन्द चैराहे से कलैक्ट्रेट तक विशाल जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। दोपहर बाद सैंयर गेट पर स्थित मरकजी मस्जिद से नमाज पढ़ने के बाद हजारों लोग एकत्र हो गए। मस्जिद के बाहर से जुलूस शुरु हुआ और इलाईट होते हुए सीधा कलैक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान रास्ते में जुलूस में चल रहे लोगों ने विधेयक को वापस लेने के नारे लगाए।

कलैक्ट्रेट पहुंचकर लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कानून में मुस्लिम समुदाय को दरकिनार करते हुए उनके साथ भेदभाव किया है जोकि ठीक नहीं है। यह धर्म निरपेक्षता के खिलाफ है।

इस दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास, समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव, अस्फान सिद्दीकी, शकील खान, अमित कुशवाहा, हनीफ मंसूरी, अभिषेक सोनी उर्फ जैकी पहलवान, पवन लहार, योगेश करोसिया, साहिल खान आदि बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के लोग भी उपस्थित रहे।
 

Tamanna Bhardwaj