मुख्तार अंसारी के बेटे की धमकी, कहा- सरकार बनने पर अधिकारियों के तबादले से पहले होगा हिसाब...

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 10:19 AM (IST)

मऊ: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह धमकी भरे लहजे में कह रहे हैं कि सूद समेत वापस लौट आऊंगा, जो आज डंडा चला रहे हैं, यहां पर मुख्यमंत्री होने वाले अखिलेश भैया से कह कर आया हूं, 6 महीने तक कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगा, जो है वह यही रहेगा। जिस जिसके साथ जो जो किया है। उसका हिसाब किताब यहां देना पड़ेगा! हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी मऊ सदर विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे हैं, लेकिन इस बार वर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उनकी जगह उनके बड़े बेटे अब्बास अंसारी चुनावी मैदान में हैं। ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने मऊ सदर विधानसभा सीट से अब्बास अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है।

यूपी विधानसभा चुनाव के 6 चरणों पर चुनाव हो गए हैं। अभी एक ही चरण शेष रह गया है। 7 मार्च को सांतवें चरण के लिए वोटिंग होगी। वहीं 10 मार्च को परिणाम भी आ जाएंगे। 


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj